अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ 83.28 पर बंद हुआ रुपया

dollar and Indian Rupee

प्रतिरूप फोटो

creative common

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.30 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.33-83.25 के दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में 83.28 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त है।

मुंबई । कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ 83.28 (अस्थायी) पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख के बीच भारतीय मुद्रा दबाव में रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.30 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.33-83.25 के दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में 83.28 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त है। 

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.32 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.28 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 535.88 अंक की गिरावट के 71,356.60 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,602.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *