नई दिल्ली:
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ‘शटडाउन’ टालने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है. रिपब्लिकन पार्टी द्वारा खर्चों में अत्यधिक कटौती की मांग छोड़ने के बाद ये संभव हो पाया है. हालांकि, सीनेट में अगले कदमों को लेकर असमंजस की स्थिति हुई है. बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस ने स्टॉपगैप फंडिंग बिल को आखिरी मिनटों में दी मंजूरी, जिससे शटडाउन टल गया.
यह भी पढ़ें
अमेरिकी कांग्रेस ने संघीय एजेंसियों को अगले 45 दिनों तक चालू रखने और सरकारी शटडाउन को रोकने के लिए शनिवार को 11वें घंटे में फंडिंग बिल को पारित कर दिया. हालांकि, इस समझौते में राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अनुरोधित युद्धग्रस्त यूक्रेन को सहायता नहीं दी गई.
अगर ये प्रस्ताव पास नहीं होता, तो लाखों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के घर भेजा जाना तय था, जिससे सैन्य अभियानों, खाद्य सहायता से लेकर संघीय नीति निर्धारण तक सरकारी कार्य प्रभावित हो सकता था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)