हाइलाइट्स
अमेरिकी ओपन चैंपियन को मिलेंगे 26 लाख डॉलर
कुल ईनामी राशि छह करोड़ डॉलर
मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने पर खिलाड़ी को मिलेंगे 80000 डॉलर
न्यूयॉर्क. अमेरिकी ओपन एकल चैंपियन को इस साल 26 लाख डॉलर ईनामी राशि मिलेगी जबकि 29 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रैंडस्लैम की कुल ईनामी राशि पहली बार छह करोड़ डॉलर है. अमेरिकी टेनिस संघ ने गुरुवार को कहा कि मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने पर खिलाड़ी को 80000 डॉलर मिलेंगे जबकि दूसरे दौर में पहुंचने पर 121000 डॉलर दिए जाएंगे.
कोरोना महामारी से पहले 2019 में चैंपियन को 39 लाख डॉलर मिलते थे और पहले दौर में हारने वाले को 58000 डॉलर दिए जाते थे. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों को 445000 डॉलर और सेमीफाइनल खेलने पर 705000 डॉलर मिलेंगे. उपविजेता को 13 लाख डॉलर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- अमेरिकन टेनिस स्टार मेडिसन कीस ने नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक को दी शिकस्त
पिछली बार कुल ईनामी राशि पांच करोड़ 75 लाख डॉलर थी. इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ईनामी राशि पांच करोड़ 20 लाख डॉलर रही जबकि विम्बलडन और फ्रेंच ओपन में करीब चार करोड़ 90 लाख डॉलर ईनामी राशि थी.
.
Tags: Most Grand Slam, Tennis, US Open
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 12:41 IST