अमेरिका में पहली बार मिली इस तरीके से मौत की सजा, पहले मास्क पहनाया फिर…

हाइलाइट्स

अमेरिका में एक अलग तरह की मौत की सजा दी गई है.
नाइट्रोजन गैस का उपयोग करके अलबामा में शख्स को मौत की सजा दी गई है.

वाशिंगटन: अमेरिका के अलबामा में नाइट्रोजन गैस का उपयोग करके देश में पहली बार मौत की सजा दी गई है. इस फांसी के बाद अमेरिका में एक बार फिर मृत्युदंड को लेकर बहस छिड़ गई है. 58 वर्षीय केनेथ यूजीन स्मिथ को एक फेस मास्क के जरिए गुरुवार को नाइट्रोजन गैस सुंघाई गई, जिसके कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी से उसकी मौत हुई.

CNN की रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ को अलमाबा जेल में रात आठ बजकर 25 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया. मालूम हो कि अमेरिका में 1982 के बाद से घातक इंजेक्शन देकर मौत की सजा देने का प्रावधान शुरू हुआ था और तभी से मृत्युदंड देने के लिए आमतौर पर यही तरीका अपनाया जाता है.

पढ़ें- हाथ में चाकू था, सभी सबूत थे खिलाफ, कोर्ट में दी एक ऐसी दलील- बच निकली ये कातिल हसीना

कैसे हुई मौत?
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार स्मिथ मौत की सजा के कई मिनटों तक सचेत दिखा और उसके 2 मिनट तक वह कांपता रहा और बुरी तरह छटपटाता रहा. इसके बाद कई मिनटों तक गहरी सांसें लीं. इसके बाद उसकी सांसे धीमी होने लगी और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई.

क्या था आरोप
BBC की रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ और उनके एक साथी को 1989 में एक धर्म उपदेशक की पत्नी एलिज़ाबेथ सेनेट की हत्या का दोषी ठहराया गया था. इन लोगों ने इस हत्या के लिए पैसे लिए थे. दोनों ने पहले उन्हें चाकू मारा और फिर पीट-पीटकर मार डाला. स्मिथ और उनके साथी को इसके लिए एक हजार डॉलर दिए गए थे.

अमेरिका में पहली बार इस तरीके से मिली मौत की सजा, पहले मास्क पहनाया फिर...

मालूम हो कि नाइट्रोजन शरीर को निष्क्रिय करने वाली गैस है. जैसे ही ये गैस शरीर के अंदर जाती है और शरीर के अंदर की सारी ऑक्सीजन खत्म हो जाती है. अमेरिका में नाइट्रोजन सुंघाकर मौत की सजा देने का यह पहला मामला है. हत्या करने के 1988 के मामले में दोषी स्मिथ को 2022 में भी मृत्युदंड देने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय किसी तकनीकी समस्या के कारण इसे अंत समय पर रोक दिया गया था.

Tags: America News, Death penalty, World news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *