अमेरिका में अवैध तरीके से घुसते 4 ‘डंकी’ गिरफ्तार, इसमें 3 भारतीय भी, जान जोखिम में डाल कर रहे थे घुसपैठ

वाशिंगटन. अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे कम से कम तीन भारतीयों समेत चार लोगों को कनाडा सीमा से सटे एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने एक महिला सहित चार लोगों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे बफेलो शहर में अंतरराष्ट्रीय रेलमार्ग पुल पर चलती हुई मालगाड़ी से अचानक कूदे थे. गौरतलब है कि हाल में आई बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान की मूवी ‘डंकी’ में भी इसी मुद्दे को उठाया गया था, जहां कुछ लोग अवैध रूप से ब्रिटेन की सीमा में घुसते हैं.

आपको बता दें कि इसमें 3 भारतीयों समेत चौथा शख्स डोमिनिकन गणराज्य का ही एक नागरिक है. इस हरकत के बाद पुलिस के करीब आते ही पुरुषों ने उस महिला को वहां अकेला छोड़ दिया जो कि घायल भी हो गई थी और वहां से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने भी पुरुषों का पीछा करके उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली.

पुरुषों को पकड़ने के बाद घायल महिला को एरी काउंटी शेरिफ के अधिकारियों और अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों (सीबीपी) ने प्राथमिक उपचार के लिये भेजने की तैयारी की. इसके बाद महिला को एम्बुलेंस से स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले की जांच करने से पता चला है कि इन चारों लोगों के पास कोई दस्तावेज़ नहीं थे.

इस मामले पर मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इन तीनों पुरुषों को फिलहाल बटाविया संघीय निरोध केंद्र में हिरासत में ही रखा गया है. जहां ये लोग निर्वासन की सुनवाई होने तक यहीं बंद रहेंगे. इसके बाद जैसा फैसला होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Canada News, International news, Latest News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *