अलास्का जन सुरक्षा विभाग के अनुसार शुरुआती तलाशी अभियान के दौरान एक लड़की मृत पाई गई और दो बच्चे एवं एक वयस्क लापता हैं। विभाग ने बताया कि बचावकर्मी श्वान दस्ते और ‘हीट सेंसिंग ड्रोन’ की मदद से लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
अमेरिका के दक्षिण पूर्वी अलास्का में वन आच्छादित पर्वतीय क्षेत्र में हुए भीषण भूस्खलन के बाद मंगलवार को खोज एवं बचाव दल के सदस्यों ने मलबे से दो और शव निकाले, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
अलास्का जन सुरक्षा विभाग के अनुसार शुरुआती तलाशी अभियान के दौरान एक लड़की मृत पाई गई और दो बच्चे एवं एक वयस्क लापता हैं।
विभाग ने बताया कि बचावकर्मी श्वान दस्ते और ‘हीट सेंसिंग ड्रोन’ की मदद से लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़