अमेरिका के फिलाडेल्फिया में फायरिंग, 3 लोगों की मौत, कई घायल

फिलाडेल्फिया. अमेरिका के फिलाडेल्फिया के उपनगर में शनिवार तड़के हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण ‘सेंट पैट्रिक्स डे’ परेड रद्द करनी पड़ी और बच्चों का ‘थीम पार्क’ बंद करना पड़ा. ‘मिडलटाउन टाउनशिप’ पुलिस ने बताया कि ईस्टर्न पेंसिल्वेनिया की फॉल्स टाउनशिप में ‘गोलीबारी की घटना की पुष्टि’ हुई है और इस घटना में ‘कई लोग हताहत’ हुए हैं.

बक्स काउंटी के प्राधिकारियों ने क्षेत्र के निवासियों को अपने घरों में रहने और दरवाजे बंद रखने की चेतावनी दी है. एक स्थानीय निर्वाचित अधिकारी ने गोलीबारी की इस घटना को ‘घरेलू’ बताया. ‘फॉल्स टाउनशिप बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर’ के अध्यक्ष जेफरी डेंस ने कहा कि हमलावर टाउनशिप में दो स्थानों पर गया और उसने कई लोगों को गोली मारी, जिनमें से तीन की मौत हो गई.

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसते 4 ‘डंकी’ गिरफ्तार, इसमें 3 भारतीय भी, जान जोखिम में डाल कर रहे थे घुसपैठ

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में फायरिंग, 3 लोगों की मौत, कई घायल

मिडलटाउन टाउनशिप पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और माना जा रहा है कि वह इस समय बेघर है और वह ‘मुख्य रूप से ट्रेंटन में रहता है.’

Tags: America, America News, Cruel murder, Firing

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *