अमेरिका के आसमान में लहराया ‘जय श्री राम’ का बैनर, कम नहीं हो रहा रामभक्तों को उत्साह

Houston Rams Banner : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक सप्ताह के बाद भी भारतीय अमेरिकियों के बीच उत्साह का माहौल है. बताया जा रहा है, कि अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हवाई जहाज से एक बैनर लहराया गया जिस पर लिखा था, ‘‘यूनिवर्स चैंट्स जय श्री राम’’ यानी ब्रह्मांड में गूंज रहा जय श्री राम का मंत्र. 

 

भगवा झंडे हाथ में लिए लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे 

ह्यूस्टन में पिछले दिनों कंपकंपाती सर्दी और बारिश के बाद परंपरागत भारतीय परिधान पहने भारतवंशी लोग रविवार(28 जनवरी) को गुजरात समाज और अन्य स्थानों पर जमा हुए थे. वे भगवा झंडे हाथ में लिए हुए ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे. जिस विमान पर यह बैनर लहराया गया, उसके पायलट का भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर अभिनंदन किया गया.

 

आयोजकों ने रविवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच पूरे ह्यूस्टन में अपनी तरह के पहले हवाई बैनर के बारे में प्रचार किया. भारतीय मूल के लोग आसमान में निहारते रहे. इसके लिए प्रचार करने वाले फ्लायर पर लिखा था, ‘‘आसमान पर नजर रखें और जब आप अपने इलाके में विमान को देखें तो जय श्री राम के नारे लगाएं. 

 

500 साल बाद राम आए : उमंग 

इस शो के आयोजक उमंग मेहता का कहना है कि 500 साल के संघर्ष के बाद श्री राम मंदिर के उद्घाटन का उत्सव मनाने के लिए इस कार्यक्रम की कल्पना की गई और इस तरह का संदेश दिया गया जो हिंदुओं के बीच गूंजता रहे.

WATCH HERE

https://youtu.be/SO_GcnbyG88?si=Vi6PnWj21_wJflm_

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *