अमेरिका का निकला दम, चरम पर पहुंची महंगाई, अब क्या करेगा फेड रिजर्व?

US Inflation Data: नए साल में अमेरिका को बड़ा झटका लग गया है. अमेरिका में इंफ्लेशन बढ़ गया है. अमेरिका में ऊंचे किराए और खाने की कीमतों में उछाल की वजह से दिसंबर में इंफ्लेशन बढ़ गया है. इससे यह संकेत मिलता है कि फेडरल रिजर्व के लिए महंगाई दर को दो प्रतिशत के लक्ष्य पर लाना एक मुश्किल काम होगा. सरकारी डेटा के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में दिसंबर 2023 तक में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो कि पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा है. 

श्रम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर कीमतें नवंबर से 0.3 प्रतिशत और 12 महीने पहले से 3.4 प्रतिशत बढ़ीं. इससे पहले नवंबर में मुद्रास्फीति मासिक आधार पर 0.1 प्रतिशत और सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़ी थी. हालांकि, भोजन और ऊर्जा की अस्थिर लागत को छोड़कर मुख्य कीमतें मासिक आधार पर सिर्फ 0.3 प्रतिशत बढ़ीं, जो नवंबर के आंकड़े के समान ही है. मुख्य कीमतें एक साल पहले की तुलना में 3.9 प्रतिशत ऊपर थीं. यह नवंबर में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की वृद्धि से कम थीं.

34,000 अरब डॉलर का कर्ज

अगर कर्ज की बात की जाए तो इस मामले में अमेरिकी काफी आगे है. अमेरिका का कर्ज 34,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इस समय अमेरिका का कर्ज रिकॉर्ड लेवल पर है. अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से एक वित्तीय रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि यह कर्ज अमेरिका में आर्थिक तनाव को बढ़ा सकता है.

खबर अपडेट हो रही है…

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *