अमेठी में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, कई कंपनियों में नौकरी का मौका

आदित्य कृष्ण/अमेठी. अमेठी के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए और उन्हें नौकरी मुहैया कराने के लिए 27 सितंबर को जनपद में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में सैकड़ों कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी. रोजगार मेला विकासखंड शुकुल बाजार में आयोजित होगा. इस रोजगार मेले में अलग-अलग स्थानों से कंपनी आएंगी.

मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज रखने होंगे. कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का रोजगार मेला स्थल पर ही आवेदन लिया जाएगा. साथ ही उनका साक्षात्कार होगा. चयन होने पर अलग-अलग शहरों में नौकरियां दी जाएंगी. सभी कंपनियों में 8 हजार से लेकर बीस हजार तक के वेतन पर नियुक्तियां होंगी. कंपनियों द्वारा आवेदनकर्ताओं को अमेठी के साथ-साथ फैजाबाद, गुड़गांव, राजस्थान, सुल्तानपुर, जौनपुर समेत शहरों में नौकरियां मिलेंगी.

18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 18 वर्षों से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं, स्नातक के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है. अभ्यर्थी अपने आवेदन sewayojan.up.Nic.In पर भेज सकते हैं.

युवाओं को रोजगार से जोड़ने का है उद्देश्य
प्लेसमेंट अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि यह रोजगार मेला युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया जाता है. अब तक सैकड़ों बार मेले का आयोजन किया जा चुका है. समय-समय पर रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाता है. अब तक हजारों की संख्या में युवा रोजगार से जुड़ चुके हैं.

Tags: Amethi news, Jobs news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *