अमेठी के इस पुस्तकालय में स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए फ्री दी जाती हैं सुविधाएं

रिपोर्ट आदित्य कृष्ण/अमेठी. हर इंसान का अपना एक लक्ष्य निर्धारित होता है. कोई गरीबों की मदद करता है तो कोई जरूरतमंदों का सहारा बनता है. कोई समाज में रहकर अच्छे कार्य करके नाम कमाता है. कुछ ऐसी कहानी है अमेठी के एक साहित्यकार के बेटे अनुपम पांडे की, जो गरीब बच्चों को नि:शुल्क किताबें उपलब्ध कराते हैं. इस कार्य से उन्होंने अपनी पहचान एक समाजसेवी के रूप में बना ली है और आज हर कोई उनकी तारीफ करता है.

अनुपम पांडे अमेठी के गौरीगंज के रहने वाले हैं. उन्होंने गौरीगंज के जामो रोड पर एक पुस्तकालय खोला है, जहां इतिहास, भूगोल, संस्कृत समेत अनेक विषयों की किताबें रखी हैं. पुस्तकालय में बच्चों को शुद्ध पानी के साथ बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था है. साथ ही समय-समय पर उनका पूरा ध्यान रखा जाता है. उन्हें जिस पुस्तक की जरूरत होती है. वह उन्हें उपलब्ध कराई जाती है और आज हर बच्चा इन्हीं के, पुस्तकालय में आकर अपनी पढ़ाई कर रहा है और आगे बढ़ रहा है.

सभी तरह की सुविधाएं मुफ्त दी जाती हैं
अनुपम ने बताया कि हमारा उद्देश्य बचपन से लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करना था. पहले पिता ने इस पुस्तकालय की देखरेख की अब हम इस पुस्तकालय की देखरेख कर रहे हैं. कोई भी बच्चा पढ़ाई के अभाव में आगे न बढ़ सके, हम यह नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि हर बच्चा आगे बढ़े. इसलिए हमने इस पुस्तकालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराईं. हम यहां बच्चों को पढ़ाई की हर सुविधा उपलब्ध कराने का काम करतें हैं, जो किताबें नहीं होती हैं, वह यहां हम उपलब्ध कराने का काम करते हैं.

महंगाई के दौर में संजीवनी है लाइब्रेरी
पुस्कालय में पढ़ाई कर रहे छात्र वैभव तिवारी ने कहा कि यहां पर हमे सभी सुविधाएं मिलती हैं. हमें सब व्यवस्था नि:शुल्क मिलती हैं. किसी भी किताबों की जरूरत हमें होती है तो हमें वह मिल जाती है. यहां की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.

Tags: Amethi news, Local18, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *