अमेजन फॉरेस्ट से कम नहीं यह घनघोर जंगल, न्यू ईयर पर यहां प्लान करें ट्रिप

शिखा श्रेया/रांची. अक्सर लोग चिड़ियों की चहचहाहट सुनने धर्मशाला जाते हैं, क्योंकि वहां इतना शांत वातावरण है कि आप साफ तौर पर खूबसूरत और मनमोहक चिड़ियों की आवाज सुन पाएंगे. लेकिन, अगर आपको ऐसा ही अनुभव रांची के होरहाप जंगल में हो जाए तो मजा ही आ जाए. इस जगह को देखकर आप धर्मशाला को भी भूल जाएंगे.

इस जंगल में का लुक अफ्रीका के अमेजन जंगल जैसा है, क्योंकि यह एक गुफा की तरह लगता है. यहां पर राडू नदी है, जिस पर छोटी-छोटी चट्टान देखने को मिलेगी. आप नदी के बीच में जाकर चट्टान पर बैठकर कई तरह की चिड़ियों का दीदार भी कर सकते हैं और उनकी मीठी व मधुर आवाज घंटों सुन सकते हैं.

पिकनिक के लिए बेस्ट जगह
वैसे तो लोग यहां पर सालों क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आते हैं, लेकिन अगर आप नए साल पर पिकनिक मनाने के लिए शांत वातावरण ढूंढ रहे हैं तो यह जगह बेस्ट है. यहां पर आपको कोई डिस्टर्ब करने वाला नहीं होगा. प्रकृति के बीच बैठकर आप मनोरम सौंदर्य के साथ व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां पर रिवर ट्रैकिंग करने आए शशांक बताते हैं कभी भी शहर के वातावरण से मन उब जाता है या फिर मन अशांत होता है तो अक्सर यहां आकर अकेले बैठ जाते हैं. एक अलग सी शांति की अनुभूति होती है. ऐसा लगता है मानो घनघोर जंगल में आ गया हूं. यहां पर ट्रैकिंग करना एक शानदार अनुभव है.

यहां कैंपिंग का भी ले मजा
अगर इस घनघोर जंगल में आप रातभर रुकने का प्लान बना रहे हैं और सुबह का खूबसूरत सनराइज देखना चाहते हैं तो आप यहां पर कैम्प भी लगा सकते हैं. बता दें कि ठीक इस नदी के बगल में आपको एक रिजॉर्ट माउंट मेजिका भी दिखेगा. इस रिज़ॉर्ट में आप मन मुताबिक खाना बनवा सकते हैं व यहां कैंपिंग और बोनफायर की भी अच्छी व्यवस्था है. हालांकि, आपको पहले एडवांस बुकिंग करानी होगी. इसके लिए आपको एक निश्चित अमाउंट भी देना होगा. इस घनघोर जंगल की सैर कराने के लिए आपको रिज़ॉर्ट की तरफ से गाइड भी दिया जाएगा.

ऐसे पहुंचे यहां
अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और प्रकृति के बीच में न्यू ईयर मनाने का प्लान बना रहे हैं तो रांची के होरहाप जंगल में आ सकते हैं. आप इस गूगल मैप की मदद से यहां आ सकते हैं. वही रिज़ॉर्ट में एडवांस बुकिंग के लिए इस नंबर पर 9113187134 संपर्क कर सकते हैं.

https://maps.app.goo.gl/w9aKofvnmLxovpbg8

Tags: Forest, Local18, New Year Celebration, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *