आदित्य कृष्ण/अमेठी: यूपी के अमेठी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में बने अमृत सरोवरमें मगरमच्छ की हलचल देखी गई. शौच के लिए गए ग्रामीणों में मगरमच्छ देखते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. फिलहाल मगरमच्छ का पकड़ लिया गया है और उसे जल्द ही घाघरा या गोमती नदी में छोड़ा जाएगा.
मामला अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिछूती गांव है. यहां पर गांव में बने अमृत सरोवर में मगरमच्छ देखा गया था. शौच के लिए गए ग्रामीणों में मगरमच्छ देखते ही हड़कंप मच गया. यह बात आग की तरह फैल गई कि गांव में मगरमच्छ आ गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. आपको बता दें कि गांव में ग्रामीणों की सजगता से बड़ी घटना टल गई, अन्यथा मगरमच्छ किसी को भी अपना शिकार बना सकता था.
स्थानीय मछुआरों की मदद से किया गया रेस्क्यू
क्षेत्रीय वनाधिकारी मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से टीम आनी थी लेकिन, नहीं आ पाई. स्थानीय मछुआरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. जंगल क्षेत्र होने के कारण कहीं से भी मगरमच्छ आ गया था. इसे जल्द ही घाघरा या गोमती नदी में छोड़ा जाएगा.
.
Tags: Amethi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 22:57 IST