अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ राजस्थान का ये स्टेशन, मिलेगा एयरपोर्ट जैसा लुक

जयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 717 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर स्टेशन के किये जा रहे पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने सांगानेर स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों से रेल मंत्री ने कहा कि सांगानेर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान में कुल 84 वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेंगे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि 2014 से पहले तत्कालीन यूपीए सरकार ने राजस्थान जैसे बड़े राज्यों की पूरी तरह अनदेखी की. प्रदेश में अब भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार विकास को गति देगी. वैष्णव ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद रेलवे के विकास कार्यों का बजट कई गुना बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में 83 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार बनने से इस काम में अब और तेजी आएगी.’

जयपुर रेलवे स्टेशन का हो रहा रीडेवलपमेंट
जयपुर रेलवे स्टेशन पर 717 करोड़ रुपये के रीडेवलपमेंट कार्य का निरीक्षण करने के बाद रेलमंत्री ने कहा, ‘पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार, रेलवे स्टेशनों का संपूर्ण कायाकल्प किया जा रहा है. हमारा ध्यान रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने की ओर है. सांगानेर रेलवे स्टेशन को भी ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना में शामिल कर विश्वस्तरीय बनाया जाएगा.’

रेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि मुख्य सचिव और रेलवे महाप्रबंधक महीने में एक बार बैठक करेंगे. रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने 10 जनवरी को ही सांगानेर स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना में शामिल किया.

Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *