प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने गुप्त जानकारी मिलने के बाद रविवार शाम को अटारी गांव के बाहरी इलाके में एक खोज अभियान चलाया।
पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप पिछले 24 घंटों में दो ड्रोन और एक किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस ने शनिवार शाम को अमृतसर के धनोइया खर्द गांव के बाहरी क्षेत्र में खोज अभियान चलाया।
प्रवक्ता के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान एक खेत से चीन निर्मित ड्रोन और 545 ग्राम भार वाला हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने गुप्त जानकारी मिलने के बाद रविवार शाम को अटारी गांव के बाहरी इलाके में एक खोज अभियान चलाया।
प्रवक्ता के मुताबिक, संयुक्त दल ने चीन निर्मित एक ड्रोन और उसके साथ रस्सी से बंधा 544 ग्राम भार वाला हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़