‘अमृतकाल में आप सभी युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे’, BHU में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली:

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज (शुक्रवार) को वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. शुक्रवार को पीएम मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू स्वतंत्रता भवन पहुंचे. जहां शंखध्वनि से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देर शाम गुजरात का अपना दौरा पूरा कर सीधे वाराणसी पहुंचे.

calenderIcon
11:04 (IST)

shareIcon

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में काशी में विकास के जो कार्य हुए हैं. काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लॉन्च की गई हैं. पिछले दस वर्षों में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की सांस्कृति का वर्णन इन बुक में भी किया गया है. इसके अलावा जितनी भी सांसद प्रतियोगिता काशी में आयोजित हुई हैं. उनपर भी छोटी-छोटी किताबों को लॉन्च किया गया है.

calenderIcon
10:57 (IST)

shareIcon

युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे- पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने बीएचयू में अपने संबोधन में कहा कि, जो काशी कालातीत है, जो काशी समय वैसे भी प्राचीन कही जाती है, जिसकी पहचान को हमारी आधुनिक युवा पीढ़ी इतनी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है, ये दृश्य हृदय में संतोष भी देता है गौरव की अनुभूति भी करता है और ये विश्वास भी दिलाता है कि अमृतकाल में आप सभी युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *