8 घंटे पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय
- कॉपी लिंक

एक्टर अमित साध हाल ही में मुंबई से लद्दाख मोटर साइकिल से भ्रमण करके लौटे हैं। अमित ने इस दौरान तकरीबन पांच हजार किलोमीटर का सफर तय किया। इसमें कुल 25 दिन लगे। अपने एडवेंचरस सफर के बारे में अमित ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है।
भारत भ्रमण पर निकलने का मुख्य मकसद क्या था?
अमित साध ने अपनी भारत यात्रा को लेकर कहा, ‘लद्दाख से तीन दिन पहले ही आया हूं। कुल साढ़े पांच हजार किलोमीटर का सफर तय किया। इसमें कुल 25 दिन लगे। इस भ्रमण में कश्मीर के अद्भुत नजारे देखने को मिले।
भ्रमण करके बहुत आनंद मिला। खुद बाइक चलाया। जहां लोग यह भ्रमण तीन बार में करते हैं, वो मैंने एक बार में कर दिया। काफी लोगों से मिला, बड़ा अद्भुत अनुभव रहा। परेशानियां भी आईं। बाइक टूटी, पंचर हुई, रास्ते में कभी बर्फ पड़ी तो कभी कुछ हुआ। इसके बावजूद बड़ी मस्ती से ट्रिप पूरा किया।’

देश को करीब से जानने का मौका मिला
अमित ने आगे कहा, ‘कह सकता हूं कि इस सफर को पूरा करने के बाद कलेजे को बड़ी शांति मिली है। यह अद्भुत देश है और इस देश के लोग बड़े प्यारे हैं। इसका बहुत आभारी हूं। समझ लीजिए मेरी आत्मा पवित्र हो गई। अभी सब कुछ बताने में वक्त लगेगा। इस सफर के दौरान बहुत सारे दोस्त भी बनाए। मैं इतना ही कहूंगा कि हमारा देश बहुत खूबसूरत है।’

शिल्पा शेट्टी स्ट्रॉन्ग लेडी हैं
अमित साध आज रिलीज हुई फिल्म सुखी में कैमियो करते नजर आए। उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर किया। फिल्म के बारे में बात करते हुए अमित कहते हैं, ‘मेरे सीन शिल्पा शेट्टी के साथ ही हैं। काम करने के दौरान वे मेरी बहुत अच्छी दोस्त बन गई हैं। बहुत स्ट्रॉन्ग लेडी हैं। उनके बहुत अच्छे विचार हैं, जो मेरे स्वभाव से मेल खाते हैं।’
अमित ने कहा- ब्रीद की शूटिंग के साथ ही सुखी का काम पूरा किया
अमित से सुखी की शूटिंग के कुछ किस्से शेयर करने को कहा गया। जवाब में उन्होंने कहा, ‘एक साल पहले किया था, सच कहूं तो अभी कुछ याद नहीं है। हां, ‘ब्रीद’ की शूटिंग कर रहा था। उसमें सबको गुर्रा कर देखता था, क्योंकि मेरा उसमें सीरियस रोल था। उसी दौरान ‘सुखी’ की भी शूटिंग कर रहा था।
‘ब्रीद’ के सेट पर दो सीन गुस्से में शूट किया और ‘सुखी’ के सेट पर आकर हंसता और मजाक करता था, क्योंकि यहां का माहौल बड़ा लाइट था।
डायरेक्टर ने कह ही दिया कि फाइनली अमित हंसते हुए दिखे वरना ‘ब्रीद’ में कभी हंसते हुए नहीं दिखते। दोनों सेट का अलग-अलग माहौल था। मैं बहुत लकी हूं कि अब तक बहुत अच्छा काम और प्यार मिला है। मैं अपने प्रोजेक्ट बहुत सच्चाई से चूज करता हूं। उसके बाद जो भी रिजल्ट हो, वह सर-आंखों पर होता है।’