02
कलर्स के टीवी सीरियल नीमा डेंजोंगप्पा से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले चित्रांश बताते हैं कि 2018 में मुंबई आया, क्योंकि मुझे अपनी अलग पहचान बनानी थी. एक्टिंग में इंटरेस्ट था स्कूल-कॉलेज के दौरान कई एक्टिविटी का हिस्सा बनता था, लेकिन मुंबई आने के बाद बहुत मेहनत की. क्योंकि खुद के दम पर पहचान बनानी थी, मायानगरी में किसी से पहचान नहीं थी. इसलिए लोगों से मिलता, जानकारियां जुटाता और फिर ऑडिशन देता था. रोजाना कई ऑडिशन दिए. 2019 के दौरान एड शो में काम मिलना शुरू हुआ. खर्च निकलने लगा, फिर कोरोना के दौरान कलर्स का शो मिल गया. जिसके बाद एमटीवी के ‘निषेध’ शो में काम किया.