अमावस्या से लेकर वसंत पंचमी तक, देखें फरवरी में पड़ने वाले त्योहार की लिस्ट

गुलशन कश्यप, जमुई: फरवरी का महीना ऐसे तो पर्व त्यौहार के लिहाज से खास नहीं होता है, लेकिन इस महीने में भी कई प्रकार के पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं. फरवरी का महीना हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ के महीने में पड़ता है और इसमें हिंदू धर्म में शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी के रूप में मानी जाने वाली माता सरस्वती की आराधना की जाती है. इसीलिए यह महीना काफी खास हो जाता है. फरवरी के महीने में ही वसंत पंचमी से लेकर मौनी अमावस्या तक मनाया जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बता रहे हैं कि फरवरी के महीने में कौन-कौन से त्योहार पद रहे हैं और उनकी सही तारीख कौन सी है.

षटतिला एकादशी के साथ हो रही शुरुआत
हालांकि फरवरी महीना को शुरू हुए 4 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक फरवरी महीने में कोई व्रत और त्योहार नहीं पड़ा है. इसकी शुरुआत 6 फरवरी को षटतिला एकादशी के साथ होगी. वहीं महीने की शुरुआत में कालाष्टमी व्रत और प्रदोष व्रत भी मनाया जाएगा. वहीं इस महीने मौनी अमावस्या, कुंभ संक्रांति, विनायक चतुर्थी, वसंत पंचमी और गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. महीने के आखिर में रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी और नर्मदा जयंती मनाई जाएगी. वहीं माह के आखिर में प्रदोष व्रत, ललित जयंती और माघ पूर्णिमा भी मनाया जाएगा.

फरवरी माह के व्रत एवं त्यौहार

6 फरवरी 2024 : षटतिला एकादशी,

7 फरवरी 2024 : प्रदोष व्रत

8 फरवरी 2024 : मासिक शिवरात्रि

9 फरवरी 2024 : मौनी अमावस्या

13 फरवरी 2024 : विनायक चतुर्थी, गणेश जयंती

14 फरवरी 2024 : वसंत पंचमी

16 फरवरी 2024 : नर्मदा जयंती

20 फरवरी 2024 : जया एकादशी

21 फरवरी 2024 : प्रदोष व्रत

24 फरवरी 2024 : गुरु रविदास जयंती

24 फरवरी 2024 : माघ पूर्णिमा

28 फरवरी 2024 : संकष्टी चतुर्थी

Tags: Dharma Aastha, Religion 18, Saraswati Puja, Shivratri

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *