बोकारो. बोकारो में महिला पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी महिला के साथ अभद्रता की हद पार कर दी. महिला आरोपी के हाथ-पैर बांधकर उसे लटकाकर और बीच-बीच में घसीटते हुए थाने लाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद तीनों महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. फिलहाल तीनों को लाइन अटैच कर दिया गया है.
झारखंड के बोराको जिले में एक महिला आरोपी के साथ पुलिस की अमानवीय व्यवहार करने की तस्वीर सामने आई है. चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के निर्देश पर तीनों महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसमें चास महिला थाना की एएसआई प्रोमिला मरांडी, सुमेरी हेम्ब्रम और आरक्षी रिंकी कुमारी शामिल हैं. फिलहाल तीनों को लाइन अटैच किया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया था. आरोपी महिला से अमानवीय व्यवहार करना कहीं से उचित नहीं है. किसी से भी अमानवीय व्यवहार ठीक नहीं है.
मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार महिला के पति को सेक्टर चार थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी पति ने बताया था कि मोबाइल पत्नी के पास है और वह चास में घूम रही है. इसके बाद पुलिस ने उसे तलब कर लिया. उसे थाने लाया गया, लेकिन वो यहां से भाग निकली. फिर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसे पकड़ने में सफल हो पाई. इस दौरान उसे बांधकर और तीन महिला पुलिसकर्मी लटकाकर थाने लेकर आईं.

पुलिस पर टूट पड़ी थी महिला
आरोपी महिला पर यह भी आरोपी लग रहे हैं कि वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रही थी. जब पुलिस उसे पकड़ने लगी तो वह टूट पड़ी और हमला करने की कोशिश कि इस दौरान उसने खुद को भी चोट पहुंचाने की कोशिश की. इसलिए पुलिस को सख्ती दिखाते हुए उसे गिरफ्तार करना पड़ा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 16:56 IST