अमरोहाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मृतक अरुण की फाइल फोटो ।
अमरोहा में दिल्ली हाईवे पर बाइक सवार दो दोस्तों को पीछे से रोडवेज बस ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत गई। घटना के बाद रोडवेज का चालक और परिचालक बस को मौके पर छोड़कर भाग निकले। बाइक सवार दोनों दोस्त मुरादाबाद से दवाई लेकर नोएडा लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और बस को कब्जे में ले लिया है। घटना डिडौली कोटवाली इलाके के चौधरपुर के पास की है।
जिला गौतम बुद्ध नगर के तिरथली इलाके के रहने वाले रिजवान पुत्र निजामुद्दीन और उसके साथी अरुण पुत्र नेत्रपाल निवासी नंगला हुकुम थाना रघुपुर जिला गौतम बुद्ध नगर सोमवार शाम को मुरादाबाद से दवाई लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक दिल्ली हाईवे पर गांव चौधरपुर के निकट पहुंची। तभी पीछे से आई बरेली डिपो की रोडवेज बस ने रौंद दिया। बस सवारियां भरकर बरेली से दिल्ली जा रही थी। हादसे में दोनों बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि आरोपी चालक बस को छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बस की सवारियों को दूसरे वाहनों में बैठाकर गंतव्य के लिए भेजा। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है।
हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लिया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
हादसे में मरने वाले अरुण की शादी चार माह पहले ही हुई थी। वह दो भाइयों में छोटा था। अरुण की मौत के बाद से अरुण की मां राजन और पत्नी कीर्ति का रो-रोकर बुरा हाल है। डिडौली कोतवाल अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि रोडवेज की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बस चालक और परिचालक फरार हैं।