अमरोहा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बीती 23 अक्तूबर को एडीएम ने अभियान चलाकर उत्तराखंड से मुरादाबाद होते हुए अमरोहा की सीमा में आने वाले खनन से लदे बीस ट्रकों को पकड़ा था। साथ ही कागजात नहीं मिलने पर उन्हें थाने और चौकियों पर खड़ा करा दिया था। इसके बाद चौकी से ट्रक गायब होने की बात सामने आई थी। इस मामले की जांच जब एडीएम ने की तो तीन ट्रक गायब मिले थे।
इसके बाद एडीएम ने मामले की रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी थी, जहां