अमरूद का बड़ा आकार देखकर यहां खिंचे चले आ रहे लोग, एक KG में चढ़ते हैं सिर्फ 2

अर्पित बड़कुल/दमोह: एमपी के दमोह के बाजार में इन दिनों वीएनआर अमरूद लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस अमरूद की खास बात है कि 1 अमरूद का वजन करीब 500 ग्राम बताया जा रहा है. अमरूद में आए वजन के कारण 1 किलो खरीदने आए ग्राहकों को महज 2 अमरूद ही मिल पा रहे हैं.

शहर के घंटाघर के नजदीक लगे हाथठेला और फुटपाथ पर दुकानों में बिकने वाले अमरूद आकर में बड़े होने की वजह से ग्राहकों के अलावा दुकान के नजदीक से निकलने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आकार देखकर लोग खिंचे चले आ रहे हैं. स्थानीय फल विक्रेता रमेश पटेल ने बताया कि अभी शहर में अमरूद की फसल नहीं आई है. ये अमरूद इंदौर और रतलाम से आ रहे हैं. यह अमरूद महंगे हैं.

अमरूद खाने के कई फायदे
बुंदेलखंड इलाके में अमरूद को बिही बोला जाता है, इसका सेवन करने से शरीर का वजन कम होता है. इसके अलावा यह अमरूद प्रोटीन, विटामिन और फाइबर से भरपूर माना जाता है, जो पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में मददगार होता है. खौजाखेड़ी गांव से अमरूद खरीदने आए आशाराम पटेल ने बताया कि इस साल की बिही में वजन अधिक है, जिस कारण इसको किलो खरीदने पर सिर्फ 2 ही अमरूद मिल पाता है.

Tags: Damoh News, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *