अभी तो सर्दी बाकी है! सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज कैसा मौसम, IMD ने बताया

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन जारी है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और सर्दी का एहसास होगा. हालांकि, दिन में धूप निकलेगी और हल्की बारिश की भी संभावना है. ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन तो बढ़ गई है, मगर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है. करीब तीन महीने बाद दिल्ली वाले साफ हवा में सांस ले पा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में बर्फीली हवाएं चल रही हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में अभी ठिठुरन का दौर जारी रहेगा.

जानें आईएमडी का पूर्वानुमान
आईएमडी ने अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 3 दिनों में पूरे भारत में मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. हालांकि, मौसम एजेंसी ने यह भी जानकारी दी है कि थोड़ी देर की बारिश से राहत के बाद हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में शीतलहर लौट आई है.

आईएमडी ने 8 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश या बर्फबारी और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में बारिश की भविष्यवाणी की है. 9-11 फरवरी के दौरान उत्तर य भारत में वर्षा की गतिविधि होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 15-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है.

Weather Update: सर्दी अभी बाकी है! ठंडी हवाओं से दिल्ली-UP में बढ़ी ठिठुरन, इन राज्यों में आज कैसा होगा मौसम, IMD ने बताया

आज कहां-कैसा रहेगा मौसम
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. इसके अलावा, पूर्वी असम, नागालैंड और मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है. ओडिशा में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. उत्तर पश्चिम भारत में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. इतना ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश और बिहार के इलाकों में ठिठुरन जारी रहेगी. दिल्ली में आज भी सर्द हवा चलेगी, हालांकि दिन में धूप निकलने की संभावना है.

Tags: Cold in delhi, Delhi Weather Update, IMD alert, IMD forecast, Weather news, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *