अभी तक नहीं फाइल किया है GSTR-1? तो करें जल्दी, नहीं हो जाएगी कार्रवाई

कुंदन कुमार/गया. अगर आप करदाता है और नियत समय पर जीएसटीआर-1 दाखिल नहीं कर पाए हैं, तो जल्द से जल्द जीएसटीआर-1 दाखिल कर लें. अन्यथा ऐसे करदाताओं पर वाणिज्य कर विभाग कारवाई कर सकती है. मगध प्रमंडल के विभिन्न जिलों के ऐसे 7 हजार से अधिक व्यवसायियों को चिन्हित किया गया है, जो नियत समय पर जीएसटीआर-1 नहीं दाखिल कर पाये हैं. वाणिज्य कर विभाग के मंत्री व राज्य कर आयुक्त सह-सचिव द्वारा इस माह किये गये समीक्षात्मक बैठक में यह आंकड़ा सामने आया है.

मगध प्रमंडल के विभिन्न जिलों के 7421 व्यवसायी चिह्नित
मगध प्रमण्डल के विभिन्न जिलों के 7421 व्यवसायियों को चिन्हित किया गया है. जिनमें गया अंचल-1 के 1275, गया अंचल-2 के 1266, औरंगाबाद अंचल के 1087, सासाराम अंचल के 1541, भभुआ अंचल के 828, नवादा अंचल के 784 एवं जहानाबाद अंचल के 640 व्यवसायियों द्वारा विगत कई माह से अपना जीएसटीआर-1 दाखिल नहीं किया है. इन करदाताओं के उपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है. कार्रवाई के तहत करदाताओं के ऊपर जुर्माना के साथ-साथ आवश्यकतानुसार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की कार्रवाई भी की जा सकती है.

जीएसटी फाइल करने में बिहार सबसे अंतिम पायदान पर
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) के के सिन्हा ने बताया की जीएसटी फाइल करने के मामले में बिहार सबसे अंतिम पायदान पर है. इसको देखते हुए विभाग ने ऐसे करदाताओं पर कारवाई करने की तैयारी कर ली है. कारवाई के तहत ऐसे करदाता को बिहार माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के धारा 47 के अंतर्गत जुर्माना के साथ-साथ साथ आवश्यकतानुसार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की कार्रवाई भी की जा सकती है.

इस महीने के अंदर में कर दें फाइल
श्री सिन्हा ने कहा किमगध प्रमंडल क्षेत्र में लगभग 90 हजार जीएसटी कर दाता है जो जीएसटी के अंतर्गत निबंधित हैं. इनमें क्यूआर एमपी कर दाता है, जिन्हें क्वार्टरली रिटर्न फाइल करना है और मंथली टैक्स पे करना होता है. लगभग 70 हजार करदाता हैं जिन्हे हर महीने के 11 तारीख तक जीएसटीआर 1 फाइल कर देना चाहिए.

डायबिटीज के लिए रामबाण है ये पौधा, चीनी की जगह करें इस्तेमाल तो मरीज हो जाएगा चंगा!

लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके ऊपर सीजीएसटी एक्ट और एसजीएसटी एक्ट के तहत प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपया फाइन किया जा सकता है और अधिकतम 5 हजार रुपये हर महीने फाइन लगाने का प्रावधान है. ऐसे करदाताओं से अपील है कि इसी महीने के अंदर जीएसटीआर 1 फाइल कर दें.

Tags: Bihar News, Gaya news, GST collection, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *