रांची. कड़ाके सर्दी की वजह से झारखंड कांप रहा है. प्रदेश भर में शीतलहर और कोहरे की वजह से लोगों का हाल बुरा हो गया है. यहां ठंड से बचने के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. इसके साथ ही यातायात धीमा पड़ गया है. सोमवार को मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम पारा 2 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में शीतलहर के कारण लोग घरों दुबके हुए हैं.
देश भर में ठंड के कहर की तस्वीरें सामने आ रही हैं. लोग शीतलहर की वजह से घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. ऑफिस और जरूरी काम से बाहर जाने वाले ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. झारखंड में भी ठंड की वजह से हालात खराब हैं. यहां सुबह के वक्त घना कोहरा पड़ रहा है. तो कहीं-कहीं कोल्ड डे की स्थिति बन रही है. सोमवार को कांके और मैकलुस्कीगंज में पारा लुढ़क गया. मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस तो कांके का पारा 3.5 डिग्री दर्ज किया गया.
चार दिनों के लिए सर्दी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. आईएमडी ने कोहरे और शीतदिवस को लेकर चेतावनी जारी की है. अब आने चार दिन यानी 20 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. गरहवा, पलामू, हजारीबाग, गिरीडीह, जामतारा, दुमका, साहेबगंज, गुमला समेत अन्य इलाकों में शीतलहर और घना कोहरे पड़ने के आसार है.
कोहरे से धीमी हुई रफ्तार
प्रदेश में सर्दी की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है. इतना ही नहीं बल्कि हवाई यातायात, सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो रही है. इसकी वजह से कई ट्रेनें भी अपने समय से देरी से पहुंच रही हैं. मैकलुस्कीगंज में ओस की बूंदें ठंड़ में नमी घोल रही हैं. फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
.
Tags: IMD alert, Jharkhand news, Ranchi news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 09:59 IST