रूपांशु चौधरी/ हजारीबाग. कोविड की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने बढ़ चढ़कर मुसीबत में फंसे कई लोगों की मदद की थी. इसके बाद से तो उनका नाम गरीबों के मसीहा माना जाने लगा है. लोग दूर दूर से उनके पास मदद की आस में जाते है. ऐसे ही हजारीबाग के हबीबीनगर के राजा अपने बड़े भाई के बिमारी के मदद के लिए सोनू सूद के पास पहुंचे थे. सोनू सूद ने मिल कर उनसे मदद का आश्वासन भी दिया.
हजारीबाग के हबीबीनगर के मोहम्मद शोएब आलम के बड़े बेटे यूसुफ़ की दोनों किडनी खराब हो चुकी है. मो यूसुफ अभी डायलिसिस चल रहा है. लेकिन परिवार के माली हालत उतनी बेहतर नही है कि उनका लगातार डायलिसिस करवा पाएं इसके लेकर मो यूसुफ के छोटे भाई राजा सोनू सूद से मदद लेने के स्कूटर से ही हजारीबाग से मुंबई गए थे. यूसुफ के पिता मोहम्मद शोएब आलम ही घर में अकेले कमाऊ सदस्य है. वो हजारीबाग में मैकिनिक का काम करते है. मो यूसुफ का इलाज अभी रांची के अपोलो अस्पताल में चल रहा है.
मो यूसुफ के छोटे भाई राजा ने लोकल 18 झारखंड को बताया कि 2021 में उनके बड़े भाई यूसुफ की एक किड़नी खराब हुई थी. जिसके कुछ दिनों बाद दोनों किडनी खराब हो गई. इसके लिए वो सोनू सूद के पास मदद के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया.
2022 में गए थे सोनू सूद से मिलने
राजा आगे बताते है सोनू सूद से वो दो बार मिलने के जा चुके है 2022 में एक बार मिलने के लिए गए थे लेकिन उनसे मुलाकात नही हो पाई थी. लेकिन फिर भी राजा ने हार नहीं मानी और जून 2023 में स्कूटर से हजारीबाग से मुंबई के सफर में निकले और सोनू सूद से मुलाकात की.
सोनू सूद ने सारा खर्च वहन करने का आश्वासन
राजा आगे कहते है कि उनका भाई अभी जिंदगी और मौत के बीच है. सोनू सूद ने उनके स्थिति को देखते हुए इलाज में होने वाले सारे खर्चे का वहन करने का आश्वासन दिया है. सोनू सूद ने कहा है कि यूसुफ के लिए बी पॉजिटिव किडनी डोनर एक बार खोज ले फिर इलाज का जो भी खर्च होगा वो सोनू सूद अपनी और से देंगे.
.
Tags: Hazaribagh news, Hindi news, Jharkhand news, Local18, Sonu sood
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 18:47 IST