अब VTR में सबसे सस्ती जंगल सफारी का मजा, पर्यटकों के लिए निकाला यह प्लान

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. 2024 में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है. दरअसल, पर्यटक अब लंबे समय तक जंगल सफारी का मजा ले सकेंगे. इसके लिए वीटीआर की ओर से फुल डे जंगल सफारी प्लान की शुरुआत की गई है. गौर करने वाली बात यह है कि सफारी का रूट मंगुराहा से गोवर्धना वनक्षेत्र तक का होगा.

एक से दूसरे वनक्षेत्र तक सफारी के दौरान पर्यटक आसानी से बाघ-तेंदुआ, गौर, जंगली कुत्ते और चितल जैसे सैकड़ों जंगली जानवरों का दीदार कर सकेंगे. खास बात यह है कि इन सब के लिए आपको महज 4500 तक ही खर्च करना होगा. इसके साथ ही वीटीआर इतनी कम राशि में फुल डे जंगल सफारी कराने वाला पहला टाइगर रिजर्व बन चुका है.

फुल डे चलेगा सफारी का सिलसिला
बता दें कि अबतक वाल्मीकिनगर, गोवर्धना और मंगुराहा पर्यटन केंद्र में सिर्फ दो से ढाई घंटे ही सफारी कराई जाती रही है. लेकिन जंगल सफारी के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अब वीटीआर प्रशासन ने फुल डे सफारी कराने की पहल की है. खास बात यह है कि इस सफारी की सुविधा शुरू भी कर दी गई है. हालांकि, जानकारी के अभाव में पर्यटक दो-ढाई घंटे ही सफारी कर रहे हैं. वन प्रमंडल-1 के DFO प्रदुम्न गौरव के अनुसार, पर्यटक फुल डे जंगल सफारी में जानवरों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकते हैं. प्रशिक्षित गाइड सफारी के दौरान पर्यटकों को जंगल की छोटी से छोटी जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें : इस होटल के किचन में काम करते थे एक्टर पंकज त्रिपाठी, यहीं मिली थी ‘गुरु’ की चप्पल

नव वर्ष पर टूटा था 10 साल का रिकॉर्ड
बता दें कि एक जनवरी को वीटीआर में जंगल सफारी का रिकॉर्ड टूट गया था. वाल्मीकिनगर, मंगुराहा और गोवर्धन पर्यटन रेंज में सौ से ज्यादा जंगल सफारी चला था. यह बीते 10 वर्षों में किसी भी एक दिन के आंकड़े से सर्वाधिक है. दिसंबर से पांच जनवरी तक 20 हजार से अधिक पर्यटक वीटीआर आ चुके हैं. यहां तक कि अभी भी पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में वीटीआर प्रशासन द्वारा वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, गोवर्धना के बाद अब गोवर्धना से रघिया तक नया जंगल सफारी शुरू किया जाएगा. इसके लिए वनपथ तैयार कर लिया गया है.

2400 रुपए में जंगल सफारी
बता दें कि गोवर्धना से रघिया तक जंगल सफारी के लिए 2400 रुपए खर्च करना होगा. पर्यटकों की मांग पर यह सेवा उपलब्ध कराई गई है. पर्यटकों की संख्या के अनुसार आधा दर्जन सफारी एक साथ जा सकता है. रघिया वनक्षेत्र में गौर, सांभर, हिरण, चितल, तेंदुआ आदि जानवरों की संख्या अधिक है. पर्यटकों द्वारा इन जानवरों को देखे जाने की इच्छा को पूरी करने के लिए इस सफारी का सिलसिला शुरू किया गया है.

Tags: Best tourist spot, Bihar News, Champaran news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *