अब Neet और Jee के छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग, BPSC शिक्षक करवाएंगे तैयारी..

सच्चिदानंद/पटना. राज्य में नीट और जेईई की फ्री तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बीपीएससी पास शिक्षक पढ़ाएंगे. इसके लिए बिहार बोर्ड ने सरकारी शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं. दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से आयोजित मुफ्त कोचिंग में पढ़ाने के लिए वैसे सरकारी शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं, जिन्होंने ज्वाइन करने से पहले न्यूनतम एक साल तक जेईई और नीट यूजी के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में पढ़ाया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 29 फरवरी तक निर्धारित है.

बिहार बोर्ड को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स विषयों के शिक्षकों की जरूरत है. आप बिहार बोर्ड की वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/TeacherForm/TeacherForm पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद 9 मार्च को शॉर्टलिस्टेड शिक्षकों को इंटरव्यू के लिए ईमेल या मोबाइल नम्बर पर सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके बाद शॉर्टलिस्टेड शिक्षकों को 18 मार्च को डेमो क्लास के लिए बिहार बोर्ड के ऑफिस बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- फिर चला बनारसी साड़ी का ट्रेंड! यहां लगी महिलाओं की भीड़, दीपिका पादुकोण और नीता अंबानी की भी पहली पसंद

इतनी मिलेगी सैलरी
डेमो क्लास के बाद चयनित शिक्षकों को मिलने वाली कुल वेतन का 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि प्रोत्साहन मानदेय के रूप में दी जाएगी. आपको बता दें कि साल 2024 में किसी भी बोर्ड से 10वीं पास स्टूडेंट्स को मुफ्त गैर आवासीय शिक्षण कार्यक्रम के तहत पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में तैयारी करवाई जाएगी. यह कार्यक्रम मार्च-अप्रैल से शुरू किया जाएगा.

Tags: Bihar News, BPSC, Coaching class, Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *