स्कैमर्स आए दिन किसी न किसी तरह से लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैं। इसी कड़ी में अब Apple के डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। CERT-In (कंप्यूटटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया) ने शुक्रवार को कहा कि उसे ऐपल के प्रोडक्ट्स में कई खतरे मिले हैं। इनसे यूजर्स के डेटा की सेफ्टी हैकर्स के निशाने पर आ गई है।
दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार ये हैकर इनसे ऐपल डिवाइस में वायरस वाले कोड को रन कराने के साथ ही सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन्स को भी बाइपास कर सकते हैं। इसके अलावा इनसे हैकर यूजर्स के डिवाइस में डिनायल ऑफ सर्विस भी चालू कर सकते हैं।
CERT-In के अनुसार, ये खतरा iOS, Apple Watch OS, iPadOS और 17.2 वर्जन के ऊपर वाले ऐपल सफारी के यूजर्स की परेशानी बढ़ा सकता है। CERT-In ने इस खतरे को हाई कैटेगरी में रखा है। ये सिक्योरिटी एडवाइजरी सैमसंग यूजर्स को दी गई वॉर्निंग के महज 48 घंटे बाद आई है।
CERT-In ने सैमसंग यूजर्स को दी गई चेतावनी में कहा था कि एंड्रॉयड वर्जन 11,12,13 और 14 पर चलने वाले फोन की सिक्योरिटी गंभीर खतरे में है। इसमें सैमसंग के प्रीमियर फोन गैलेक्सी एस 23 का भी नाम है। क्योंकि ये ऐंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है।