सत्यम कुमार/भागलपुर : शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. इसको लेकर शिक्षा विभाग पढ़ाई नए तरीके अपना रहा है. अब भागलपुर में व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बच्चों को अलग तरीके से शिक्षा दी जा रही है. इसको लेकर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिशन दक्ष के तहत अब आईआईटीएन की मदद से कमजोर बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
इसमें आईआईटियन द्वारा क्लास के कुछ बच्चों को ट्रेंड किया जा रहा है. फिर दक्षता प्राप्त करने वाले बच्चे अन्य बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जो बच्चे अपने वर्ग के हिसाब से ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाए हैं. दूसरे बच्चे से पीछे रह गए हैं, ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उसपर विशेष रूप से मेहनत की जा रही है.
मिशन दक्ष आज के समय में शिक्षा विभाग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य
संजय कुमार ने बताया कि मिशन दक्ष आज के समय में शिक्षा विभाग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. इसमें हमलोग आईआईटियन की मदद ले रहे हैं. उनकी मदद से वैसे बच्चे जिनकी लर्निंग लेवल उस स्टैंडर्ड की नहीं है, जिस कक्षा में वह पढ़ रहे हैं, वैसे बच्चों को अपने द्वारा ट्रेंड किए गए बच्चों के ग्रुप की मदद से पढ़ाएंगे. इस नई व्यवस्था की शुरुआत भागलपुर से हुई है. हम चाहते हैं कि इस टीम को हमारे शिक्षकों और अभिभावकों का भी सपोर्ट मिले.
क्या कहते हैं आईआईटियन
आईआईटी मद्रास से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले समयक जैन से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोगों को शिक्षा विभाग के साथ काम करने का मौका मिला है. हमलोग जो बच्चे अपने वर्ग में पढ़ाई के मामले में पिछड़े हैं, वैसे बच्चों को ऊपर लेकर आने का प्रयास कर रहे हैं. यह व्यवस्था वर्ग 1 से लेकर वर्ग आठ तक के बच्चों के लिए बनाई गई है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर मिशन दक्ष में हम लोगों को ऐसे पांच बच्चों को चिन्हित करना है. उन्हें दक्षता हासिल करानी है और फिर उन बच्चों के साथ मिलकर हम अन्य कमजोर बच्चों को मुख्य धारा में लाएंगे. इससे अन्य बच्चे भी पढ़ाई करेंगे.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 21:12 IST