नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने मिजोरम चुनाव की काउंटिंग-रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया है. अब राज्य के चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर यानी सोमवार को आएंगे. पहले मिजोरम के नतीजे चार अन्य राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ रविवार 3 दिसंबर को आने थे. मिजोरम में इस संबंध में कई लोगों से अनुरोध मिलने के बाद चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है.
दरअसल, मतदान से पहले ही मिजोरम में काउंटिंग की डेट बदलने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सहमत थीं. उनका कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है. इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए. इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे.
एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत
मिजोरम विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे में किसी भी दल या गठबंधन को 21 सीटें चाहिए. राज्य में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और दो अन्य गठबंधनों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. ये दो अन्य गठबंधन हैं- जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस. अलग-अलग एजेंसियों ने अलग-अलग आंकड़े दिए हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एमएनएफ को 14-18 सीटें दी है जबकि जेडपीएम को 12-16 सीटें मिल सकती हैं. यहां कांग्रेस किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है. उसे 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं.
जन की बात एजेंसी ने इससे बिल्कुल अलग अनुमान लगाया है. उसने जेडपीएम को 15 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि सत्ताधारी एनएमएफ को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं. इसके सर्वे में कांग्रेस 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. गौरतलब है कि इस राज्य में 7 नवंबर को एक ही चरण में सभी 40 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. बहुमत के लिए 21 सीटें चाहिए.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Assembly election, Mizoram Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 20:36 IST