मोहमद इकराम/धनबाद. बॉलीवुड गायिका ममता शर्मा 31 दिसंबर को धनबाद के यूनियन क्लब में अपने सुरों से महफिल सजाने आ रहीं हैं. उनके साथ डांस ग्रुप भी होगा. जिसमें कुल 22 लोगों की टीम होगी. ज्योत्सना गर्ल्स ट्रूप की डीजे की धुन होगी. बॉलीवुड की मशहूर एंकर कविता अपनी एंकरिंग से दर्शकों को खूब मनोरंजन करेगी. यूनियन क्लब के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.
गायिका ममता शर्मा की मुन्नी बदनाम हुई और बीड़ी जालाई ले पिया जैसे गाने लोग आज भी गुनगुनाते हैं. इसी गाने के साथ क्लब के सदस्य 31 की रात झूमने वाले हैं. क्लब के कोषाध्यक्ष ने बताया कि हर साल 31 दिसंबर को इसी अंदाज में कार्यक्रम किए जाते हैं. हर बार ही बॉलीवुड कि नामचीन हस्तीयों को बुलाया जाता है. पिछले वर्ष बॉलीवुड सिंगर जसलीन मथारू ने सुरों कि महफिल सजायी थी. रातभर क्लब के मेंबर झूमते रहे.
गाने के साथ डांस का भी तड़का
बिनोद सिन्हा ने बताया कि क्लब की 1942 में की गई थी. आज इस क्लब में 600 मेंबर हैं. यह पूरा आयोजन क्लब के मेंबर के लिए ही है. कार्यक्रम में मेंबर के साथ गेस्ट के तौर पर कुछ लोगों को एंट्री दी जाती है. ममता शर्मा पहली बार धनबाद आ रही हैं. ममता शर्मा के अलावा कई डांस ट्रूप भी कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. ज्योत्सना डीजे में सभी महिलाओं का ग्रुप है. कार्यक्रम शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.
देर रात तक कार्यक्रम के दौरान रात 12 बजे नये साल के आगमन पर केक कटिंग व खूब आतिशबाजी होगी. दर्शकों के लिए खाने-पीने सभी तरह की व्यवस्था होगी. कार्यक्रम में क्लब मेंबर व उनके गेस्ट को ही एंट्री रहेगी. साल 2023 को रात 12 बजे अलविदा कहने व नए साल का स्वागत करने के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. यूनियन क्लब में 31 फर्स्ट को ममता शर्मा बॉलीवुड की गायिका का लुत्फ उठाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर यूनियन क्लब पहुंचे .https://maps.app.goo.gl/cKFKwdQjttvh1zzD8
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 16:58 IST