पीयूष शर्मा/मुरादाबादःदुनिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अब बड़े ही नहीं बच्चे भी अपने गजब के टैलेंट से लोगों को हैरान करते नजर आते हैं. यूपी के मुरादाबाद में भी दो बच्चों ने मिलकर एक मॉडल बनाया है. जो हवा से ऊर्जा उत्पन्न करेगा. इतना ही नहीं इस ऊर्जा से आप अपनी गाड़ी चार्ज, लाइट, पंखा सहित आदि चीज भी चला सकते हैं. यह प्रोजेक्ट बेहद कारागार प्रोजेक्ट है.
प्रोजेक्ट बनाने वाले सौरभ प्रजापति ने बताया कि हम कक्षा 12 के छात्र हैं.मैं मानव कल्याण जीवन विज्ञान के अंतर्गत न्यू एनर्जी खोजने का प्रोजेक्ट बनाया है. इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में हमने ऊर्जा का नया स्रोत ढूंढा है. उन्होंने कहा कि हमने अक्सर देखा होगा कि बस या कार में जाते समय शीशा खुला होने पर हवा का एकदम प्रेशर पड़ता है. उस प्रेशर के यूज से हमने यह इंस्ट्रूमेंट तैयार किया है. यदि यह इंस्ट्रूमेंट गाड़ी पर लगा दिया जाएगा. तो गाड़ी जितनी तेजी से चलेगी. उतनी ही तेजी से यह इंस्ट्रूमेंट घूमेगा. इसके साथ ही जितना यह घूमेगा. उतनी ही एनर्जी प्रोड्यूस करेगा. उस एनर्जी से हम बैटरी चार्जिंग गाड़ी चार्जिंग सहित आदि प्रयोग में भी चला सकते है.
नहीं पड़ेगी बिजली की कोई आवश्यकता
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चार्जिंग वाली गाड़ी आना शुरू हो रही हैं. उन गाड़ियों के लिए हमें चार्जिंग स्टेशन बनाने पड़ेंगे और उन चार्जिंग स्टेशन के लिए हमें बिजली का प्रयोग करना पड़ेगा. लेकिन इसे लगाने पर हमें बिजली की बचत होगी. और किसी भी चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि यह खुद ऊर्जा का स्रोत है.इसमें से खुद ऊर्जा निकलेगी इसी तरह से हम ट्रेन में यात्रा करते हैं. तो यदि यह ट्रेन में लगा दिया जाएगा. तो यह ट्रेन में तीव्र गति से आ रही हवा से एनर्जी उत्पन्न होगी उसे एनर्जी से हम ट्रेन के अंदर की लाइट पंखे सहित आदि चीज चला सकते हैं. इसी तरह की तमाम चीजों में यह फायदेमंद साबित होगा.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 17:34 IST