अंकित कुमार सिंह/सीवान. डिजिटल दुनिया में जहां लोग चाय का बिल पे करने से लेकर सब्जी तक यूपीआई से खरीद रहे हैं, तो वहीं रेलवे स्टेशन पर अब तक लोगों को नकद में ही टिकट खरीदना पड़ता है. इस दौरान टिकट क्लर्क जहां यात्रियों से छुट्टे रुपए की मांग करते रहते हैं, तो वहीं यात्री भी छुट्टा नहीं होने की बात कहते रहते हैं. इस कारण अक्सर दोनों के बीच किचकिच होते रहती है. लेकिन, अब जबकि रेलवे भी डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे रहा है, तो यहां भी यात्रियों को यूपीआई और QR कोड की सुविधा दी जाने लगी है. बिहार के सीवान और मैरवा स्टेशन के टिकट काउंटर पर QR कोड लगा दिया गया है. अब आप यहां ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट ले सकते हैं.
सीवान और मैरवा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर अब यात्री QR कोड से टिकट का पैसा पेमेंट कर सकते हैं. इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी. यह सुविधा अभी सीवान स्टेशन के 6 टिकट काउंटर पर और मैरवा स्टेशन के 2 काउंटर पर दी गई है. पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि छुट्टा नहीं होने के कारण टिकट काउंटर पर यात्रियों और टिकट क्लर्क दोनों को अक्सर लेनदेन में परेशानी होती थी. लेकिन,अब अधिकांश यात्रियों को इस तरह की परेशानी नहीं होगी. जो लोग मोबाइल बैंकिंग करते हैं, वे QR कोड से पेमेंट कर अपना टिकट कटा लेंगे.
यह भी पढ़ें- दवाइयों का बाप है ये पहाड़ी पौधा, शरीर के दर्द में है वरदान, हड्डियों को करता है मजबूत, ऐसे करें उपयोग
मोबाइल ऐप से भी ले सकते हैं जनरल टिकट
पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि यात्री UTS ऐप के माध्यम से भी अपने लिए जनरल टिकट ले सकते हैं. ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के पहले यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर मोबाइल ऐप से टिकट काट सकते हैं. इसका पेमेंट UPI या नेट बैंकिंग और कार्ड से किया जा सकता है. मोबाइल ऐप से टिकट लेने पर यात्रियों को टिकट काउंटर पर लाइन में लगने से छुटकारा मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए यात्री जब रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, तो प्लेटफार्म के बाहर खड़े होकर अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन करेंगे और UTS ऐप से टिकट बुक कर लेंगे.
.
Tags: Bihar News, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 23:21 IST