अब सुबह 8 बजे तक बाहर आ सकते हैं मजदूर, लोहे के ढांचे ने मशीन का काम रोका

नई दिल्‍ली. उत्‍तरकाशी टनल में बीते 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की दिशा में बुधवार देर शाम एक बड़ा डेवलपमेंट सामने आया. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ कर्मी उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रहे हैं. बचावकर्मियों ने फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए 45 मीटर पाइप ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया है. टनल के अंदर रस्‍सी और स्‍ट्रेचर के साथ कर्मियों को जाते हुए भी देखा गया. उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही मजदूरों को भी बाहर निकाल लिया जाएगा. इसी बीच, रेस्क्यू टीम मेंबर हरपाल सिंह ने बताया कि अब सुबह 8 बजे तक मजदूरों को बाहर निकालने का मिशन पूरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि Auguring मशीन नहीं चल रही है. मलबे में लोहे के रॉड आई है, अब NDRF उसे कांटने की कोशिश कर रही है, उसके लिए एक डेढ़ घंटा लग सकता है. अभी दो पाइप और डालने बाकी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बुधवार को पहले कहा था कि अगले चरण का काम दो घंटे में शुरू हो जाएगा. खुल्बे मौजूदा वक्‍त पर उत्तराखंड पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी हैं. उन्‍होंने कहा था ‘मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम पिछले 1 घंटे से जो काम कर रहे थे, हमने अमेरिकी ओगर मशीन के साथ 6 मीटर की लंबाई और ड्रिल की है. मुझे उम्मीद है कि अगले 2 घंटों में अगले चरण के लिए काम शुरू हो जाएगा.’

यह भी पढ़ें:- लिप सर्जरी कराकर सुंदर दिखना चाहती थी महिला, अब स्किन कैंसर की हो गई शिकार, जानें पूरा मामला

मजदूर भजन-कीर्तन कर बिता रहे वक्‍त
एएनआई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद अन्य लोगों का मनोबल बढ़ा रहे . सभी कार्यकर्ताओं को योग, कीर्तन, पैदल भ्रमण एवं अन्य गतिविधिया उपलब्ध करायी जा रही हैं ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहे. पूरे देश को उत्‍तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी का इंतजार है. 11 दिन से इन मजदूरों ने सूरज की रोशनी तक नहीं देखी है. एक पाइप के माध्‍मय से इन मजदूरों को अंदर खाना मुहैया कराया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से मजदूरों को रोजना गर्म खाना दिया जा रहा है.

Tags: Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *