नई दिल्ली:
पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पाकिस्तान के पूर्व पेसर शाहीन आफरीदी(Shaheen Afridi) के बारे में बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि मेरा माना है कि आफरीदी बहुत ज्यादा दबाव में हैं और इसके कारण उनके प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शास्त्री ने कहा कि आफरीदी पर पाकिस्तानी तेज आक्रमण का नेतृत्व करने का दबाव है और यह इस लेफ्टी बॉलर की वास्तविक समस्या है. आफरीदी पहली पारी में 27 ओवरों में 96 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट ले सके, तो वहीं पहला टेस्ट खेल रहे आमिर जमाल ने छह विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव के इस पोस्ट पर मचा हुआ है बवाल
शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि शाहिद की मुख्य समस्या पाक पेस अटैक का कप्तान होना है. बात जब पेस की आती है, तो उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिलता. जब आप पाकिस्तान और उसके पेस अटैक की बात करते हैं, तो यहां हर समय वास्तविक गति उपस्थित रहती है. लेकिन अब आपके पास एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं है, तो 140 किमी/घंटा की रफ्तार के आस-पास की गति से भी बॉलिंग करता हो. यह पहलू टीम पर और शाहीन जैसे खिलाड़ी पर बहुत ही ज्यादा दबाव डालता है.
जारी टेस्ट में कंगारू स्पिनर नॉथन लॉयन ने तीन विकेट चटकाए और अब वह अपना पांच सौवां टेस्ट विकेट लेने से सिर्फ एक ही विकेट दूर हैं. तीसरे दि नकी समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए थे. और इस स्थिति तक कंगारुओं ने 300 रन की बढ़त हासिल कर ली है. जाहिर है कि पहले टेस्ट पर मेजबानों का यह देखते हुए तो शिकंजा बहुत ही ज्यादा कस चुका है कि पाकिस्तान टीम पहली पारी में 271 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.
(जारी है..)