मनीष पुरी/भरतपुर : बढ़ती उम्र के कारण अंगूठे के फिंगर प्रिंट न आने पर खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन नहीं मिलने से परेशान लाभार्थियों को अब जल्द ही राहत मिलेगी. उपखंड क्षेत्र में राशन डीलर की दुकानों पर पोस मशीन पर ऐसे लाभार्थियों के अंगूठे की जगह आंख की पुतलियों से सत्यापन के लिए राशन की दुकानों पर आई स्कैनर लगाए जाएंगे. नए साल से पहले यह स्कैनर राशन की दुकानों पर स्थापित कर दिए जाएंगे.
अधिकारियों के अनुसार बढ़ती उम्र के साथ अंगूठे के फिंगरप्रिंट की समस्या होती है. साथ ही मजदूर वर्ग के लोग खून की कमी से पीड़ित लोगों को इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है. राशन दुकानदारों के अनुसार रिकॉर्ड चेक करने पर सामने आया कि ऐसे भी लाभार्थी थे. जिनका एक बार सत्यापन हो गया. लेकिन दूसरी बार नहीं हुआ. राज्य सरकार की ऐसी योजना तो है. लेकिन फिलहाल आचार संहिता लगी हुई है.
अब लोगों को नहीं होगी समस्या
आचार संहिता हटने के बाद नई सरकार फैसला करेगी. इसी तरह किसान और ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज करने वाली महिलाओं के हाथ के उंगलियों और अंगूठे की रेखाएं भी घिस जाती हैं. पोस मशीन पर ऐसे लोगों की बायोमेट्रिक पहचान नहीं हो पाती है. इस कारण पोस मशीन के साथ आई स्कैनर भी अटैच किया जाएगा. इससे आंखों की पुतलियां को स्कैन कर के पहचान की जाएगी. जिससे राशन देने में परेशानी नहीं होगी. मशीन से लाभार्थी का सत्यापन करने पर 60 सैकंड से ज्यादा का समय लगता है. लेकिन अंगूठा घिस जाने वाले लाभार्थियों का इसके अंदर से पलक झपकते ही सत्यापन होगा.
टीम देगी आई स्कैनर के संचालन का प्रशिक्षण
अगर यह योजना लागू हुई तो पोस मशीनों में आई स्कैनर अटैच करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.इसके संचालन को जानकारी दी जाएगी. फर्म के टेक्निकल एक्सपर्ट मोबाइल फुटवर्क सर्वे भी करेंगे. ताकि इसका पता लगाया जा सके कि किस इलाके में किस मोबाइल ऑपरेटर का नेटवर्क बेहतर मिलेगा. वहां पर इस कंपनी की सिम मशीन में लगाई जाएगी. टेंडर शर्तों के अनुसार फॉर्म की ओर से राशन की दुकानों पर स्कैनर लगाने का काम शुरू होगा. अधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऑर्डर जारी नहीं है. लेकिन इस योजना से आमजन को निश्चित तौर पर फायदा ही होगा.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 01:37 IST