शिखा श्रेया/रांची. अभी तक झारखंड के विद्यार्थियों को अगर फाइन आर्ट्स में बैचलर की डिग्री हासिल करनी होती थी वे या तो दिल्ली यूनिवर्सिटी या देश के अन्य यूनिवर्सिटी और कॉलेज का रुख करते थे. लेकिन अब झारखंड के उन विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो फाइन आर्ट्स में बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं. क्योंकि अब रांची यूनिवर्सिटी में भी फाइन आर्ट्स की पढ़ाई शुरू होगी.
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पिछले दिनों सीवीएस कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया यूजीसी के नए शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा को खासा महत्व दिया गया है. इसी को देखते हुए हमारे विश्वविद्यालय में भी अब फाइन आर्ट्स के स्नातक स्तर के कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
बच्चे जानेंगे अपनी सभ्यता और संस्कृति
अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि प्लस 2 के बच्चे फाइन आर्ट्स में बैचलर कर सकते हैं. झारखंड का रांची पहला विश्वविद्यालय है जो इस कोर्स की शुरुआत कर रहा है. इससे छात्र अपनी भारतीय सभ्यता और संस्कृति से भली-भांति परिचित होंगे. हमारी भारतीय सभ्यता और संस्कृति काफी रिच और वाइब्रेंट है. इसके अलावा झारखंड की कला भी काफी रिच है. इसके अलग-अलग आयाम का फाइन आर्ट्स के जरिए समुचित विकास होगा. बताते चले, अभी तक रांची विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स में बच्चे सिर्फ एमए ही कर पाते थे. फाइन आर्ट्स में बैचलर की पढ़ाई अभी तक शुरू नहीं की गई थी. परफॉर्मिंग और फाइन आर्ट विभाग में अब बैचलर इन फाइन आर्ट्स की शुरुआत से बच्चे 12वीं के बाद सही विविध रोजगारपरक कलाओं से जुड़कर बीए कर पाएंगे.
.
Tags: Education news, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 12:13 IST