अब रंग बिरंगी लाइटों से सजेगी पटना की यह इमारत, लगेंगे फसाड लाइट, जानें क्या है तैयारी 

सच्चिदानंद/पटना : पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी की पहचान दिलाने वाली इमारतों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. अबतक कुल 10 जगहों पर अलग-अलग रंग की लाइट लगाई गई है. अब बारी है राजधानी की सबसे ऊंची इमारत बिस्कोमान भवन की.

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि गांधी मैदान के पास स्थित बिस्कोमान भवन और डीएम आवास के सामने स्थित शहीद पीर अली पार्क को रंग बिरंगी लाइट से सजाने की तैयारी है. इसके लिए टेंडर जारी किया गया है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से करीब 1.21 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की गई है.

इन जगहों पर हो चुकी है अब तक सजावट
राजधानी पटना को सुंदर और स्मार्ट बनाने के मकसद से अबतक अब तक आयुक्त कार्यालय, गांधी मैदान पुलिस स्टेशन, गांधी संग्रहालय, सुभाष पार्क, उद्योग भवन, गोलघर, गांधी मैदान में गांधी स्टेच्यू, ज्ञान भवन, बापू सभागार और श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र का सौंदर्यीकरण हो चुका है. यहां फसाड लाइट लगाई जा चुकी है. रात होते ही जलने भी लगती है. रात के समय यह सभी जगहें रोशनी से नहाई रहती है. सुंदरता ऐसी की आसपास से गुजरने वाले लोग पॉकेट से मोबाइल निकाल फोटो लेने पर मजबूर हो जाते हैं.

हर लाईट का है अलग मतलब
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि राजधानी के अलग-अलग बिल्डिंग को अलग-अलग थीम पर बहुरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है. हर रंग अलग-अलग थीम को दर्शाता है जैसे गुलाबी रंग महिला सशक्तिकरण को, नीला रंग बिहार दिवस को, नारंगी और पीला रंग राज्य की विरासत और संस्कृति को, मल्टी कलर दिवाली को और तिरंगे की रोशनी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को दर्शाता है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *