अब यूपी में अपराधियों की खैर नहीं… चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की पैनी नजर

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. उत्‍तर प्रदेश में अपराधों को रोकने के ल‍िए यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार सख्‍त से सख्‍त कदम उठा रही है. सरकार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध तरह तरह के ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं, बात चाहे ऑपरेशन ब्रह्मस्त्र की हो या ऑपरेशन निगरानी की, उसी का नतीज़ा है कि क्राइम ग्राफ में काफी तेजी से कमी आ रही है. एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा काफी पहले से ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा है. जिसके तहत जगह-जगह कैमरे लगवाए जा रहे हैं. ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत् अभी तक बस्ती मण्डल में 10 हज़ार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चूके हैं.

वहीं, बस्ती जनपद में अकेले 5 हजार से अधिक कैमरे लगवाएं गए हैं. साथ ही डीजीपी यूपी के पहल पर थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे. जिससे थाने की कार्यप्राणी सुदृढ़ और निष्पक्ष रह सकें. ऑपरेशन त्रिनेत्र और ऑपरेशन निगरानी के तहत बस्ती जनपद के हर गाली, मोहल्ले, गांव, कस्बे, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. जिसका फायदा अभी हाल ही में देखने को मिला है, जहां एक ट्रक चोरी की घटना का पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से सफलता पूर्वक 24 घण्टे के अन्दर खुलासा किया है. यही नहीं जब से सीसीटीवी कैमरे पर काम शुरू हुआ है तब से लेकर अभी तक लगभग 26 मामले सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस द्वारा खुलासे किए जा चुके हैं.

ऑपरेशन त्रिनेत्र से अपराधियों पर पैनी नजर

एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत् बस्ती जनपद में जितने कैमरे लगे हैं. उनको आइडेंटिफाई किया जा रहा है साथ ही जन सहयोग के माध्यम से नए कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं. उसी का नतीज़ा है कि अभी हाल में ही सीसीटीवी के माध्यम से एक ट्रक चोरी की घटना का सफलता पूर्वक अनावरण किया गया है. साथ ही चोरी, डकैती आदि के मामलों में भी काफी कमी आई है. ऑपरेशन त्रिनेत्र के काफी लॉन्ग टर्म फायदे हैं. इससे क्राइम को घटना में काफी कमी आएगी.

Tags: Basti news, Crime News, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *