हाइलाइट्स
ममता बनर्जी ने साफ कहा कि वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगी.
टीएमसी चीफ ने जोर देकर कहा कि उन्हें भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में नहीं बताया गया.
टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि ममता इंडिया गठबंधन के बारे में नहीं सोच रही हैं.
कोलकाता. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने घोषणा की है कि वह लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस (Congress) के साथ नहीं जाएंगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के बारे में नहीं बताया गया था. यह सुनकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता तुरंत डैमेज कंट्रोल मोड में आ गए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर जयराम रमेश तक, सभी ने कहा कि ममता बनर्जी विपक्षी इंडिया ब्लॉक का अभिन्न अंग हैं. इन सभी नेताओं ने मीडिया के जरिये ममता से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया. लेकिन टीएमसी के टॉप सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि मुख्यमंत्री अपने फैसले पर फिर से विचार करने के मूड में नहीं हैं.
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि ‘उन्होंने पन्ना पलट दिया है और बंगाल में इंडिया गठबंधन के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही हैं. यह मामला अब खत्म हो गया है.’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को ममता के पास पहुंचे, लेकिन टीएमसी के अंदरूनी सूत्रों ने इस मुलाकात से इनकार किया. बताया गया कि बर्दवान से लौटते समय एक दुर्घटना के बाद सीएम ममता बनर्जी घायल हो गईं. सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उन्हें संदेश भेजकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था लेकिन इससे ज्यादा कुछ बातचीत नहीं हुई.
सीट बंटवारे को लेकर बिगड़ा मामला
टीएमसी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि जब जद (यू) के दिग्गज नेता नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ ब्लॉक के संयोजक के रूप में प्रस्तावित किया गया था, तो ममता बनर्जी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. क्योंकि उन्हें कुछ महसूस हुआ था और उन्होंने गठबंधन के सदस्यों को सचेत भी किया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले दिन से ही उन्होंने कहा था कि वे बहरामपुर (अधीर रंजन चौधरी की सीट) और दक्षिण मालदा कांग्रेस को देने के इच्छुक हैं. हो सकता है कि उन्होंने उन्हें तीन सीटों की पेशकश की होती, लेकिन कांग्रेस 10 सीटें चाहती थी.
आखिर कौन है वह, जिससे उखड़ा ममता बनर्जी का मन, कांग्रेस संग क्यों हुआ TMC का अनबन?

खड़गे ने न्याय यात्रा के लिए सुरक्षा मांगी
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के लिए सुरक्षा की मांग की है. राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा गुरुवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई. कांग्रेस अध्यक्ष का पत्र 25 जनवरी का है, खड़गे ने पत्र में आशंका जताई है कि शरारती तत्व राज्य में रैली को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा कि दो दिनों के विश्राम के बाद यात्रा फिर पश्चिम बंगाल से गुजरने जा रही है, मुझे बताया गया है कि कुछ शरारती तत्व फिर से यात्रा में परेशानी पैदा कर सकते हैं. मुझे नहीं पता कि शरारती तत्वों का इरादा राज्य प्रशासन की छवि खराब करने की है या यात्रा में बाधा डालने की है.
.
Tags: CM Mamata Banerjee, Congress, Mamata banerjee, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 23:17 IST