वेद प्रकाश, ऊधम सिंह नगर: देश में सेब की फसल को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक हरमन शर्मा द्वारा सेब (Apple Farming) की एक ऐसी प्रजाति को तैयार किया गया है. इस प्रजाति के पौधों को -03 डिग्री से 45 डिग्री के तापमान वाले इलाके में लगाकर भी अच्छी क्वालिटी के सेब तैयार किए जा सकते हैं. इसे ‘हरमन पी 99’ (Herman P 99) नाम दिया गया है. इसकी फसल से तराई क्षेत्र में भी बागवानी कर सेब की अच्छी फसल हो सकती है. हरमन पी 99 से एक तरफ किसानों की आय में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों को ताजा और अच्छी क्वालिटी के सेब खाने को मिल सकेंगे.
कृषि वैज्ञानिक हरमन शर्मा ने देश के मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के लिए हरमन पी 99 सेब की खोज की है. इस पौधे को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल की शबनम नर्सरी लगातार काम कर रही है, ताकि सेब की खेती से मैदानी इलाकों के किसानों की आय भी दोगुनी हो सके.
शिमला के सेब जितना फायदेमंद
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में ‘लोकल 18’ से बातचीत में शबनम नर्सरी के मालिक अयन मंडल ने बताया कि हमारी नर्सरी पिछले कई सालों से ऐसे पौधे किसानों तक पहुंचा रही हैं, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो. हिमाचल प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक हरमन शर्मा ने सेब की एक ऐसी प्रजाति तैयार की है, जो -03 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर तैयार हो जाता है. इस पौधे पर उगनेवाला सेब शिमला में तैयार होने वाले सेब के बराबर फायदेमंद हैं.
पेड़ पर पहले साल ही उग जाएंगे फूल
उन्होंने कहा कि हरमन पी 99 के पौधे पर पहले साल से ही फूल आ जाएंगे, लेकिन किसानों को चाहिए कि तीन साल फूलों को तोड़ दें ताकि पौधे का अच्छी तरह से विकास हो सके. इसके बाद हर साल एक पेड़ से 15 से 20 किलो सेब मिलेंगे और 5 से 6 साल बाद इसी पेड़ पर 40 से 45 किलो सेब मिलेंगे. इस पौधे से तराई के किसानों को अच्छी क्वालिटी के सेब प्राप्त होंगे, जो बाजार में अच्छी कीमत में बिकेंगे, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.
हरमन पी 99 सेब के पौधे कहां से खरीदें?
अगर आप भी किसान हैं या किसानी में आपकी दिलचस्पी है और आप सेब की खेती करना चाहते हैं, तो ‘हरमन पी 99’ सेब की बागवानी कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. सेब के पौधे खरीदने के लिए आप शबनम नर्सरी के मालिक अयन मंडल को उनके मोबाइल नम्बर 7584805020 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 18:06 IST