अब मुंबई जाना हो या अमरनाथ… चंपारण से ही मिल जाएगी ट्रेन, जानें तिथि और समय

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण:- ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समस्तीपुर मंडल के मेहसी स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. यात्रियों की मानें, तो यह ठहराव उनके लिए बहुत प्रभावकारी साबित होगी. इस बात की जानकरी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

1. गाड़ी संख्या 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 04 मार्च से मेहसी स्टेशन पर रात्रि 12 बजकर 59 मिनट पर पहुंचकर 01 बजकर 01 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

2. गाड़ी सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 04 मार्च से मेहसी स्टेशन पर शाम 6 बजकर 56 मिनट पर पहुंचकर 6 बजकर 58 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

3. गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 4 मार्च से मेहसी स्टेशन पर दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी, जो 2 बजकर 37 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

4. गाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस भी दिनांक 10 मार्च से मेहसी स्टेशन पर दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचकर 2 बजकर 12 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

5. गाड़ी संख्या 15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस 6 मार्च से मेहसी स्टेशन पर सुबह 04 बजकर 38 मिनट पर पहुंचकर 04 बजकर 40 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

6. गाड़ी संख्या 15267 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस 9 मार्च से मेहसी स्टेशन पर शाम 5 बजकर 41 मिनट पर पहुंचकर 5 बजकर 43 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

7. गाड़ी संख्या 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 7 मार्च से मेहसी स्टेशन पर दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर पहुंचकर 3 बजकर 40 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

नोट:- पति से ही करवाया मुंडन, फिर की छेड़खानी…बिहार में आया ऐसा तालिबानी फरमान, जिसे सुन उड़ गए सबके होश

8. गाड़ी संख्या 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 9 मार्च से मेहसी स्टेशन पर रात्रि 02 बजकर 04 मिनट पर पहुंचकर 02 बजकर 06 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

9. गाड़ी संख्या 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ 7 मार्च से मेहसी स्टेशन पर सुबह 07 बजकर 51 मिनट पर पहुंचकर 07 बजकर 53 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

10. इसी तरह गाड़ी संख्या 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 10 मार्च से मेहसी स्टेशन पर रात्रि 02 बजकर 11 मिनट पर पहुंचकर 02 बजकर 13 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Tags: Bihar News, Champaran news, Indian railway, Local18, Sadbhavana diwas

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *