कानपुर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इन्हीं दोनों मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने पर काकादेव और नवाबगंज थाना प्रभारी में शुरू हुआ था विवाद।
कानपुर में मादक पदार्थ तस्करों और पुलिस के गठजोड़ का खुलासा होने के बाद दो थानेदारों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मादक पदार्थ तस्करों को संरक्षण देने में सस्पेंड हो चुके काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा का एक और खेल सामने आया है। विनय शर्मा ने सस्पेंड होते ही नवाबगंज थाना प्रभारी के नजदीकी के खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पूर्व पार्षद से दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर विनय शर्मा को संदेह था कि सूरज ने ही मुखबिरी करके उनके और गांजा तस्करों के गठजोड़ को उजागर किया है।
पूर्व पार्षद को मोहरा बनाकर इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट