अब भारत में लैपटॉप बनाएगा Samsung , ग्रेटर नोएडा की फैक्टरी में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की तैयारी

Samsung to make laptops in India

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Sep 28 2023 4:48PM

भारत में सैमसंग मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी के स्मार्टफोन्स का पहले ही देश में प्रोडक्शन किया जा रहा है। सैमसंग ने अगले महीने से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की अपनी फैक्टरी में लैपटॉप भी बना सकती है।

साउथ कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी के स्मार्टफोन्स का पहले ही देश में प्रोडक्शन किया जा रहा है। सैमसंग ने अगले महीने से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की अपनी फैक्टरी में लैपटॉप भी बना सकती है। इससे केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया स्कीम को बढ़ावा मिलेगा। इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव दिए जाते हैं। 

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन करने वाली ग्रेटर नोएडा की फैक्टरी में नई लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की तैयारी की है। इस यूनिट की वार्षिक 60 हजार से 70 हजार लैपटॉप बनाने की क्षमता होगी। इस रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस यूनिट की शुरुआत अगले महीने की जाएगी। इस उद्देश्य देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाना है। मिनिस्टर ऑफ फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि नए नियम से ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि देश में विश्वसनीय सिस्टम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हो। 

बता दें कि, कुछ महीने पहले सरकार ने लैपटॉप और टैबलेट जैसे आई हार्डवेयर की देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 17 हजार करोड़ रुपये के इंसेंटिव वाली प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम 2.0 को स्वीकृति दी थी। इससे 6 सालों में लगभग 3.35 करोड़ रुपये के पर्सनल कंप्यूटर, सर्वर, लैपटॉप और टैबलेट्स जैसे प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन होने का अनुमान है। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *