गुलशन कश्यप/जमुई. अगर आप भगवान जगन्नाथ पुरी की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार इस खबर को जरुर पढ़ लीजिए. रेलवे ने भगवान जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए कई विशेष ट्रेनों का परिचालन किया है. तो अगर आप भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने जा रहे हैं, तो इन ट्रेनों के जरिए आप बड़ी आसानी से यात्रा कर सकते हैं. दरअसल, रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन अवधि को विस्तारित किया है. अब यह विशेष ट्रेनें अगले साल तक चलाई जाएंगी, इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो सकेगी.
अगले साल तक चलाई जाएगी यह स्पेशल ट्रेन
हाजीपुर जोन के मुख्य संपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को होने वाली सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि को विस्तारित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि 08449 पुरी-पटना स्पेशल 6 जनवरी से लेकर 27 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी, जबकि 08440 पटना-पूरी स्पेशल 7 जनवरी से 28 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी. यह दोनों ही ट्रेन कुल 17 फेरे लगाएगी. इसके अलावा 03230 पटना-पूरी स्पेशल 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को जबकि 03229 पुरी-पटना स्पेशल 15 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी और यह ट्रेन 7 फेरे लगाएगी.
इन ट्रेनों के परिचालन अवधि को भी किया गया है विस्तारित
इसके अलावा रेलवे ने भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल और धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के परिचालन को विस्तारित किया है. यह ट्रेन 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी. रेलवे ने इसके अलावा पटना हावड़ा-स्पेशल और हावड़ा-पटना स्पेशल जो प्रत्येक रविवार को चलाई जाती है, इसके परिचालन को 31 दिसंबर तक विस्तारित कर दिया है. वहीं पाटलिपुत्र-गया स्पेशल और गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के परिचालन को 31 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 17:27 IST