नीरज कुमार, बेगूसराय : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगर आप ट्रेन का इंतजार बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर करने की सोच रहे हैं तो आपको स्पेशल वेटिंग हॉल यानी एयरपोर्ट जैसी सुविधा अब नहीं मिलने वाला है. यह अचानक बंद हो गया है. दरअसल, आपदा, ठंड में घना कोहरा, बारिश, मरम्मत कार्य और अन्य कारणों से ट्रेनें लेट होती है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की व्यवस्था की है. इसके तहत यात्री कम खर्च में रूम बुक कर आसानी से ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं.
यहां सिर्फ 20 रूपए देकर एक घंटा के लिए स्पेशल रूम में अपनी गाड़ी का इंतजार कर सकते हैं. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरूआत होने पर रेल यात्रियों ने ख़ुशी जाहिर की थी. लेकिन, अचानक इस व्यवस्था के छीन जाने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है.
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर स्पेशल वेटिंग हॉल की सुविधा बंद
पूर्व मध्य रेलवे यात्री संघ के सदस्य के राजीव कुमार ने बताया कि पहले रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को स्पेशल वेटिंग हॉल की सुविधा नहीं थी. वहीं फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी होती रही. इसको लेकर जब रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की गई तो आगे चलकर वातानुकूलित प्रतीक्षालय सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए शुरु की गई. यहां 20 रुपए देकर एक घंटे तक एयरपोर्ट जैसी सुविधा का आनंद लें सकते थे.
लेकिन जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में इस सुविधा को अचानक बंद कर दिया. बंद करने के पीछे की वजह ठेकेदार को नुकसान होने की बात बताई जा रही है. नुकसान के चलते हीं ठेकेदार सबकुछ छोड़छाड़ कर फरार हो गया.
चार इंटरनेशनल प्लेयर और 109 का टारगेट, 50 पर कोई विकेट नहीं 103 पर पूरी टीम ढेर
नए साल में वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की हो चुकी है घोषणा
पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाला बेगूसराय रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 250 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. लेकिन, वर्तमान रेलवे स्टेशन के हालात की बात की जाए तो यहां यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने के लिए ना तो वेटिंग हॉल है और ना हीं यात्रियों के लिए शौचालय या पेयजल की सुविधा है.
बिहार के 24 जिलों में भीषण कोल्ड डे का अलर्ट, 12 जिलों में बारिश भी, जानें मौसम अपडेट
ऐसे में देखना अब यह होगा कि कागजी घोषणा और यात्रियों की सुविधा को लेकर दावा करने वाली पूर्व मध्य रेलवे क्या कुछ यहां बदलाव लाता है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 07:16 IST