अब बिहार से भी निकलेंगे मेरीकॉम और बिजेंद्र सिंह मिलेगा यहांनिशुल्क प्रशिक्षण

सत्यम कुमार/भागलपुर.बिहार में खेल का माहौल बदल रहा है. युवा और युवती इस और काफी मेहनत कर रहें हैं. इसमेंभागलपुर लगातार खेल के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है. भागलपुर की बेटी सबसे अधिक मेडल लाई है. यहां के बेटे भी मेडल लाने में पीछे नहीं हटे हैं. लेकिन जिले में कुछ खेल के खिलाड़ी संसाधन के अभाव में अपना कैरियर नहीं बना पा रहे थे. पर अब खेल के स्तर को और बढ़ाने के लिए भागलपुर में सुविधा भी बढ़ाई जा रही है. अब बॉक्सिंग रिंग को दुरुस्त किया जा रहा है. अब यहां से भी मेरीकॉम और बिजेंद्र सिंह निकलें.

जिले में दो बॉक्सिंग रिंग था. जो पूरी तरीके से जर्जर हो चुका था. जिला स्कूल में बॉक्सिंग रिंग बना हुआ था. जो पूरी तरीके से जर्जर अवस्था में था. इसको लेकर कई बार पत्र भी लिखा गया लेकिन उस रिंग को सही नहीं करवाया गया. लेकिन अब उस रिंग को स्मार्ट सिटी के द्वारा बनाए गए खेल भवन में शिफ्ट किया गया है. इसको लेकर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि अब बच्चे बॉक्सिंग के क्षेत्र में भी अव्वल आएंगे. कुछ महीनों से जिले में बॉक्सिंग की प्रेक्टिस नहीं हो पा रही थी. हालांकि एक पीरपैंती में बॉक्सिंग रिंग बना है, जिसमें कुछ बच्चे प्रैक्टिस करते थे. लेकिन शहर के आसपास के बच्चों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी. जिसके कारण बॉक्सिंग में जिला अव्वल नहीं आ पा रहा था. यहां की टीम भी धीरे-धीरे खत्म होती चली गई थी. लेकिन अब पुनः बॉक्सिंग के क्षेत्र में खिलाड़ी अपना दमखम आजमा सकते हैं.

सुबह और शाम दोनों समय मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि जो भी बच्चे बॉक्सिंग सीखना चाहते हैं. वह खेल भवन में आकर संपर्क कर सकते हैं. सुबह और शाम दोनों समय निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार सरकार खेल के प्रति जागरूक भी कर रही है और मेडल लाने वाले को नौकरी भी दी जा रही है. इसलिए अब खेल भी जरूरी. वहीं राज्य स्तर के बॉक्सिंग चेम्पियनशिप का भी आयोजन हो रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 23:58 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *