अब बिना पैसे खर्च किए घर में करें फेशियल, ये 5 स्टेप करें फॉलो

शिखा श्रेया/रांची. अक्सर ब्यूटी पार्लर में फेशियल कराना काफी महंगा साबित होता है, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखें तो घर पर ही पांच स्टेप को फॉलो करके फेशियल कर सकते हैं. इससे आपको खूबसूरत, चमकदार और निखरी स्किन मिलेगी. झारखंड की राजधानी रांची की जानी मानी ब्यूटी एक्सपर्ट सुषमा ने लोकल 18 को बताया कि अब घर पर ही फेशियल कर सकते हैं, वह भी घर के सामानों से. इससे आपको बिल्कुल ब्यूटी पार्लर वाला ही ग्लो मिलेगा.

ब्यूटी एक्सपर्ट सुषमा बताती हैं कि आपके किचन में ऐसे कई सामान रखे हुए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर बहुत आसानी से फेशियल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको 1 घंटा निकालने की जरूरत पड़ेगी और इन पांच स्टेप को फॉलो करना है. आप महीने में एक बार फेशियल करती हैं तो आप देखेंगे आपकी स्किन लंबे समय तक जवां बनी रहेगी.

इन पांच स्टेप्स को करें फॉलो…
• सुषमा बताती हैं कि सबसे पहले तो अपने चेहरे को किसी माइल्ड क्लींजर से अच्छे से क्लीन कर लें और अगर क्लींजर नहीं है तो घर में कच्चे दूध में कॉटन को भिगोकर चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद चेहरे पर एक बढ़िया स्क्रब लगाएं और स्क्रब से कम से कम 2 मिनट तक मसाज करें और फिर चेहरा धो लें.

• इसके बाद आपको चेहरे पर भाप लेना है. ध्यान रहे कि आपको 5 मिनट ही भाप देना है, इससे ज्यादा नहीं. भाप से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और गंदगी बाहर निकलती है.

• इसके बाद आपके चेहरे में एक बढ़िया सा फेस पैक लगाना है. आप चाहे तो घर पर बना फेस पैक जैसे दही, एक चुटकी हल्दी और थोड़ा एलोवेरा जेल ले सकते हैं. तीनों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए. कम से कम 15 मिनट तक रहने दें और फिर चेहरे को ठंडा पानी से धो लें.

• इसके बाद आपको एलोवेरा जेल लेना है और उससे आपके चेहरे पर कम से कम 15 से 20 मिनट तक बढ़िया से मसाज करनी है. फेशियल में मसाज सबसे अहम होती है. इससे न सिर्फ आपकी स्किन अंदर से ग्लो करेगा. बल्कि,स्किन टाइट होगी और रिंकल जैसी समस्या नहीं आएगी और जवां भी नजर आएंगी.

• वहीं, अंतिम में आपको एक बढ़िया मु्श्चराइजर लगा लेना है और उसके बाद सनस्क्रीन ला लें. घर पर बैठे-बैठे आपका फेशियल हो गया है.

(नोट- यह खबर ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बातचीत कर लिखी गई है. किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने के पहले एक बार अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें या फिर अपने कान के पीछे वाली स्किन पर लगाकर चेक कर लें.अगर कोई एलर्जी नहीं होती है तो ही अपने चेहरे पर लगाएं. लोकेल 18 इस खबर की पुष्टि नहीं करता.)

Tags: Glowing Skin, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Tips for glowing skin

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *